बोले मंत्री बन्ना गुप्ता, केंद्र सरकार के कारण यूक्रेन में परेशान हो रहे भारतीय छात्र


लोहरदगा (LOHARDAGA) : रविवार को मंत्री बन्ना गुप्ता अपने जनसुनवाई कार्यक्रम से पहले परिसदन भवन पहुंचे, जहां राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने उनका स्वागत किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यूक्रेन में विद्यार्थियों के साथ हो रही परेशानी के पीछे केन्द्र सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि जब स्थिति बिगड़ रही थी उसी समय उन्हें यूक्रेन से भारत वापस ले आना चाहिए था.
साथ ही उन्होंने कहा कि बजट को लेकर आमजनों की राय के बाद सरकार उस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यूक्रेन से विद्यार्थियों को लाने की दिशा में राज्य सरकार बेहतर कदम उठा रही है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+