कार्यकर्ताओं ने सुनी "मन की बात" और कहा-बयां हुआ हर दिल का दर्द


पलामू (PALAMU) - भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल मेदनीनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर अध्यक्ष अविनाश सिन्हा छोटू की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो और टेलीविजन पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को बूथ संख्या 63, 64, 65, 66 के नजदीक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल सिंह आवासीय परिसर में सुना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में इटली से वापस लाए गए हजारों साल पुराने प्राचीन मूर्ति की जिक्र किया. फिर उन्होंने तंजानिया की दो भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा का जिक्र किया.
मन की बात सुनने और जीवन शैली में उतारने की अपील
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रफुल्ल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के मन की बात को देश की जनता के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि मोदी ने देश के सभी वर्गों की पीड़ा का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता में है. इसी क्रम में जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की हर कड़ी को सुनने और उन्हें अपने जीवन शैली में उतारने की अपील की.
रिपोर्ट : जफ़र महबूब, पलामू
4+