देवघर(DEOGHAR)- देवघर में बाबा मंदिर के कारण फूल की अच्छी खपत है. ऐसे भी सालों भर यहां फूल की अच्छी मांग रहती है. इसे देखते हुए कुछ किसान भी अब फूल की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं और इससे अच्छी कमाई कर अपनी आजीविका चला रहे हैं. लेकिन सरकार से कोई मदद नहीं मिलने से ऐसे किसानों में निराशा है.
किसान फूल की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे
कई प्रगतिशील किसान मोहनपुर प्रखंड के मलहरा गांव में फूलों की खेती कर अपनी आजीविका चला रहे हैं है. देवघर में मंदिर के कारण फूल की अच्छी खपत है लेकिन स्थानीय स्तर पर फूल की खेती नहीं होने से खास कर पं.बंगाल से फूल मंगा कर इसकी पूर्ति की जाती है. देवघर के मलहरा गांव के दर्जनों किसान ने इसे गंभीरता से लिया और फूल की खेती करने की ठान ली. कहते हैं भाग्य भी मेहनती व्यक्ति का साथ देता है. अपनी मेहनत के बल-बूते ये किसान फूल की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
फूल की खेती किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का बढ़िया जरिया
अच्छी बात है कि किसान इसी फूल की खेती को अपनी आजीविका का साधन बनाना चाहते हैं. लेकिन सरकार से उचित मदद नहीं मिलने से फूल की खेती में आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. किसानों को कृषि आधारित अन्य रोजगार से जोड़ कर इसी वर्ष तक उनकी आय दोगुनी करने का सरकार लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में फूल की खेती किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का बढ़िया जरिया बन सकती है. खास कर देवघर जैसी जगह में तो इसकी अपार संभावनाएं हैं. लेकिन इस ओर सरकार को भी आगे आना होगा. अगर समुचित व्यवस्था सरकार के द्वारा उपलब्ध होने पर यहां फूल की तो अच्छी उपज होगी साथ साथ कोरोना के दौरान हुई परेशानी से किसानों को राहत मिलेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+