मेदिनीनगर में होगा खासमहाल का समाधान! दीपक की मांग पर मंत्री ने लिया संज्ञान


पलामू(PALAMU): निगम के विपक्षी बोल दीपक तिवारी ने झारखंड के कद्दावर मंत्री मिथलेश ठाकुर से मुलाकात कर मेदिनीनगर नगरनिगम क्षेत्र की खासमहाल एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द समाधान की मांग की है. झामुमो नेता दीपक तिवारी के ज्ञापन पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने विभागीय पत्र जारी कर जल्द समाधान के लिए निर्देश जारी कर जता दिया कि पलामू पर पर उनकी विशेष निगाह है. दीपक तिवारी ने ज्ञापन सौंप पलामू प्रमंडल के एकमात्र मंत्री को बताया कि खासमहाल की समस्या दशकों से मेदिनीनगर के लिए अभिशाप बन गई है.
दुकानदारों और निवासी सभी को है परेशानी
खासमहाल क्षेत्र में बसने वाले दुकानदारों को तो परेशानी हैं, लेकिन उससे अधिक आवास वाले निवासी मुश्किल में दिखाई पड़ते हैं. कई टेबल का चक्कर लगाने से परेशान आम आवाम को निजात दिलाने के लिए नियमों में सरलीकरण किया जाए. इतना ही नहीं दीपक तिवारी ने फ्री-होल्ड कर मेदिनीनगर को नई दिशा देने पर भी बल दिया, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दीपक तिवारी के पत्र के आलोक में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भूमि सुधार, राजस्व एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर खासमहाल को सरलीकरण बनाए जाने का निर्देश दिया है.
गर्मी में जिले के कई वार्ड बन जाते हैं ड्राइ जोन
वहीं निगम में समुचित सुविधा बहाल करने पर मुखर झामुमो नेता दीपक तिवारी ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री को बताया कि गर्मी के महीनों में मेदिनीनगर की जनता टैंकर के आसरे रहती है. आबादगंज, पहाड़ी, बैरिया मुहल्ले के अंतर्गत आने वाले दर्जन भर नये और पूराने वार्ड क्षेत्र ड्राई जोन बन जाते हैं. गर्मी में इस साल मेदिनीनगर की जनता को पानी की समस्या ना हो, इसके लिए विभाग को सजग रखने का अनुरोध किया. इस पर पेयजल मंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पलामू प्रमंडल को लिखित आदेश देकर वार्ड नंबर 2, 3, 13, 14, 15, 16, 26, 27, 28 समेत समूचे मेदिनीनगर नगरनिगम क्षेत्र को गर्मी में पानी की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है.
दीपक तिवारी ने बताया कि निगम में कुर्सी पर बैठे पदधारी पलामू की जनता को गुमराह करते हैं. संवेदनशील मंत्री मिथलेश ठाकुर ने पलामू पर विशेष निगाह रखी है. साथ ही दीपक तिवारी ने मेदिनीनगर की जनता को भरोसा दिया कि जटिल समस्याओं का समाधान जल्द करवाया जाएगा. इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक तिवारी संग झामुमो नेता परवेज अख्तर, राकेश कुमार भी मौजूद थे.
रिपोर्ट: अमन प्रताप सिंह, पलामू
4+