BIG BREAKING : बराकर नदी में नाव पलटी, 16 लापता, पुलिस-प्रशासन खोजने में जुटा


जामताड़ा ( JAMTARA) : तेज बारिश में जामताड़ा के पास बराकर नदी में नाव पलटने की खबर है, घटना सदर थाना के बीरगांव के पास की है. बताया गया है कि नाव में 16 लोग सवार थे, सभी लापता बताए गए हैं. नाव पर 6 बाइक लदा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के लोग पहुंच चुके हैं और लापता लोगों के खोजने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नाव धनबाद के निरसा से जामताड़ा जा रहा था.
रिपोर्ट : आरपी सिंह, जामताड़ा
4+