अवैध लकड़ी से लदा ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार,एक फरार


गुमला ( GUMLA) - सिसई थाना के कुदरा मोड़ में वाहन चेकिंग के दौरान लकड़ी का बोटा लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया जबकि ट्रैक्टर में सवार 4 लोग में 3 लोगों को सशस्त्र बलों के द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया. पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर बताया फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर असली नाम जसीम अंसारी, समसुल अंसारी और रियाज अंसारी बताया. भागे हुए व्यक्ति का नाम पूछने पर लाल मोहम्मद बताया. उन लोगों ने बताया कि सिसई बस्ती निवासी अशफाक अंसारी ने उन चार लोगों को कहा कि कुदरा मोड़ के पास जीता पतरा में बड़े सखुआ पेड़ को काटो और मेरे ट्रैक्टर में लोड करके मेरे घर पहूंचा दो. जिसके बाद हम लोग जीता पतरा गए और बड़े पेड़ों को काटा गया. जिसमें से तीन बड़े बोटे को ट्रैक्टर में लादकर और 21-22 बोटे उसी जगह छोड़ कर सिसई की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में जांच के दौरान कुदरा मोड़ के आसपास उन्हें पकड़ा गया. उनके पास से लकड़ी काटने अथवा ढोने संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया. जिसके बाद ट्रैक्टर में लदे तीन लकड़ी के बोटे स्थल में पड़े हुए 21 बोटे सभी को जब्त कर के सिसई थाना लाया गया और पांचो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई.
रिपोर्ट : अमित राज. सिसई, गुमला
4+