अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हुड़ुआ में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम


खुंटी(KHUNTI): जिला के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में CRPF 94 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन.अड़की प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित इलाकों हुड़ुआ में CRPF के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम कर गांव के लोगों के बीच सामग्री का वितरण किया गया.कार्यक्रम में बच्चो को पठन पाठन सामग्री ,बुजुर्गों को धोती ,कुर्ता और छाता सहित कई समान दिया गया.वहीं शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा भी दिया गया.जिससे ग्रामीण उत्साहित दिखे.
इस मौके पर कमाण्डेंट-94 बटालियन राधे श्याम सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे प्रोग्राम से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है.उन्होंने कहा कि खूंटी जिले के विभिन्न इलाकों में इस प्रोग्राम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए छात्र छत्राओं के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया है.उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० जे०एम० कण्डुलना (वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी 94 बटालियन), प्रकाश रंजन मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी बटालियन (परिचालन), राणा प्रताप यादव उप-कमाण्डेंट-94 बटालियन,दीपक कुमार सहायक कमाण्डेंट-94 बटालियन, के अलावा कई पदाधिकारी समेत मुखिया सीता नाग,सरपंच एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थें.
रिपोर्ट:मुजफ्फर हुसैन, खूंटी
4+