एक नजर में रांची और आस-पास के जिले की खबरें......


रांची: आम लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ता खुद अपने न्याय को लेकर सड़क पर उतर गए.जिला बार काउंसिल के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री के ऊपर हुए हमले को लेकर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन करने के बाद कोतवाली थाना का घेराव भी किया.
खूंटी: जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है.जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. गुरुवार को रनिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला के घर में घुस कर हत्या कर दिया है. हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.
रांची: माओवादियों के खात्मे को लेकर झारखंड पुलिस ने कमर कस लिया है.पेशरार के जंगलों में लगातार 12 दिन चलाए गए अभियान के बाद जंगल छोड़ भागने वाले उग्रवादियों का पुलिस ने पोस्टर जारी किया है. पोस्टर लातेहार और लोहरदगा जिले के विभिन्न गांव में पुलिस ने चिपकाया है. मुठभेड़ के दौरान जंगल छोड़ भागने वाले 15 लाख का इनामी रविंद्र गंझू सहित नक्सली हथियार छोड़ सिविल ड्रेस में भाग गए थे. जिसके बाद पुलिस ने 17 बड़े माओवादियों का पोस्टर जारी किया है. और सूचना देने वालों का परिचय गुप्त रखने की बात लिखी है.
रांची: गूगल पर फर्जी नंबर डाल कर लाखों का चुना लगाने वाले एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी amazon,फोन पे सहित कई ऑनलाइन वेबपोर्टल के फर्जी कस्टमरकेयर का नंबर सर्च इंजन पर डाल कर लोगों से फ्रॉड करता था.
रांची: चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दिया है साथ ही जमानत की मांग भी किए है.गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के वकील ने हाई कोर्ट मे अपील दायर किया है.
रांची: राज्य में मौसम ने फिर से करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो रही है. राजधानी रांची की बात करें तो दोपहर तक मौसम सामान्य बना हुआ था. लेकिन, शाम होते-होते तक मौसम पूरी तरह से बदल गया. रांची में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. बारिश के साथ ही बादलों का गर्जन और तेज हवाएं भी चल रही हैं.
रामगढ़ : बरकाकाना थाना क्षेत्र के उरलुंग गांव में घर से खेलने की बात बोल कर बाहर गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है.
रांची- समेत 6 जिलों में जल्द ही नर्सरी से कक्षा आठवीं तक खुलेंगे स्कूल, कैबिनेट मीटिंग में इस बात को रखेंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, रिर्पोट मिलने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग लेगी अंतिम निर्णय, शिक्षा मंत्री की माने तो मार्च के पहले सप्ताह तक स्कूल खुलने की संभावना है.
रांची-जैक मैट्रिक और इन्टर की परीक्षा 24 अप्रैल से 25 मार्च तक, दो टर्म में ली जाएगी परीक्षा, 28 फरवरी से छात्र डाउनलोड कर पाएंगे इंटर का प्रवेश पत्र, एक मार्च से डाउनलोड होगा मैट्रिक का प्रवेश पत्र, 26 अप्रैल से मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा.
खूंटी: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्बंध में जागरूक करने हेतु गुरुवार को एस. एस +2 उच्च विद्यालय, खूंटी में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. 1 2वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वोट की महत्वता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए "माई वोट इज माय फ्यूचर, पावर ऑफ वन वोट" थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित किये जा रहे हैं.
रांची: तमाड़ प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से तमाड़ क्षेत्र के सारजमडीह गांव के ग्रामीण परेशान है. विभाग की ओर से इन दिनों गांव मे आरथिंग तार लगाने का कार्य किया जा रहा है. जबकि सारजमडीह गांव में पिछले बीस वर्षों से ना ही बिजली खंभे की मरम्मती की गई है ना ही बिजली तारों की. जिससे बिजली के पोल एवं तार काफी जर्जर हो गए हैं.
अड़की: खुंटी जिला अंतर्गत अड़की प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा संचालित सिविक एक्शन प्रोग्राम से स्थानीय जनता को सर्वाधिक लाभ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की अडकी अवस्थित 94 वाहिणी की जी कम्पनी के द्वारा स्थानीय बच्चें, बुजुर्ग महिलाओं एवं नवजवानों को कमाण्डेंट-94 बटालियन श्री राधे श्याम सिंह के द्वारा माध्यमिक स्कूल हुडुआ में आस-पास के गाँवो के बच्चों को पढ़ाई से संबंधित लेखन सामग्री जैसे स्कूल बैग, हिन्दी अंग्रेजी व गणित की कॉपी, ज्यामिति बॉक्स, ड्राईंग बॉक्स, ड्राईंग कॉपी, स्केच पेन, पेन, लंच बॉक्स, पानी बोतल इत्यादि प्रकार की पढाई से संबंधित लेखन सामग्री बाँटी गई.
4+