पलामू (PALAMU) : मौसम विभाग ने पहले ही ओलावृष्टि और पानी होने का अंदेशा जताया था. ओलावृष्टि से फिर से एक बार तापमान में गिरावट हो गई है. वहीं इससे किसानों को भी बड़ा नुकसान हुआ है.
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को सुबह से तेज धूप के कारण मौसम गरम था, लेकिन एक बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया और ओलावृष्टि हुई. जिससे क्षेत्र में फिर से कनकनी बढ़ गई है और खेतों में लगे गेहू ,चना ,मसूर ,खेसारी और तिशी सहित कई फसल को काफी नुकसान हुआ है.
किसान ललन सिंह ,विश्वनाथ सिंह,राम राशिला सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि इस वर्ष फसल की उपज अच्छी थी. लेकिन एकाएक ओलावृष्टि से उनकी फसल बर्बाद हो गई है. ललन सिंह ने बताया कि उनकी खेत में दस एकड़ में गेहूं की फसल लगी हुई थी. ओलावृष्टि से उनकी फसल खराब हो गई है.
4+