सरायकेला (SARAIKELA)- नगर विकास विभाग के सौजन्य से आदित्यपुर के वार्ड संख्या 17 में पानी टंकी निर्माण का घटिया सामग्री से किया जा रहा है. इसको लेकर संवेदक के द्वारा अनियमितता बरतने और घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत दर्ज की गई. इसके बाद गुरुवार को नगर आयुक्त और नगर विकास विभाग के अपर सचिव ने संयुक्त दौरा कर निरीक्षण किया. वे दोनों पूर्व पार्षद सह इंटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार की शिकायत पर पहुंचे थे. दोनों पदाधिकारियों ने पानी टंकी के निर्माण में प्रयुक्त सरिया को देखा और कार्य को बंद करके सामग्री को जांच के लिए लैब में भेजने के निर्देश दिए.
पुराने और जंग लगे सरिया का होता है इस्तेमाल
अंबुज कुमार ने इस मौके पर बताया कि पानी टंकी का निर्माण एक अत्यंत संवेदनशील निर्माण होता है. आस पास रिहायशी इलाके हैं. अगर घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ तो हज़ारों की आबादी खतरे में आ जाएगी. जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका पुरज़ोर विरोध होगा. अंबुज ने बताया कि पानी टंकी निर्माण में जिंदल के पेटी कांट्रेक्टर के द्वारा स्क्रैप टाल से खरीदे गए पुराने और जंग लगे सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, झारखंड सरकार को भी वे पत्र लिख रहे हैं. माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ट्वीट के माध्यम से भी अवगत करा दिया गया है.निर्माण स्थल पर घटिया निर्माण सामग्री से बिफरे कॉलोनी के प्रबुद्ध जनों ने काम बंद कराने का आग्रह किया जिसे पदाधिकारियों ने मान लिया.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+