जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार, दिनांक 24 फरवरी को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को मिला "संसद रत्न" पुरस्कार : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को "सांसद रत्न" पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है. प्राईम फाउंड फाऊंडेशन ने महतो समेत 11 सांसदों का चयन किया है. कामकाज के आधार पर लोकसभा के 8 और राज्य सभा के 3 सांसदों का चयन किया गया है. 22मार्च को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आज़ाद के सुझाव पर इस पुरस्कार की शुरुआत हुई थी. (प्रभात खबर)
एसएसपी कर रहे थे एंटी क्राईम चेकिंग, महिला से बैग लूटकर अपराधी हो गए फरार : बुधवार को एसएसपी समेत तमाम बड़े पदाधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चला रहे थे, वहीं अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते रहे. एमजीएम अस्पताल के पास बाईक सवार अपराधियों ने शाम 5.30बजे पति के साथ बाईक पर सवार महिला परवीन से बैग लूट लिया, इस क्रम में महिला बाईक से गिर गई और घायल हो गई. अपराधी बैग लूटकर मानगो की तरफ फरार हो गए. महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला मानगो के जाकिरनगर की रहनेवाली है जो अपने पति मो. फिरोज के साथ बाईक पर बैठकर घर लौट रही थी. बैग में मोबाइल, बीस हज़ार और अन्य महत्वपूर्ण कागज़ात थे. (प्रभात खबर)
छात्र पर शिकारी गैंग ने किया हमला, घायल : टेल्को में वैली व्यू स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र अक्षत मिश्रा पर शिकारी ग्रुप के युवकों ने हमला कर घायल कर दिया. छात्र को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगी हैं. टेल्को थाना ने इलाज के लिए छात्र को एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. घायल छात्र भाजपा नेता पंकज मिश्रा का सुपुत्र है. बताया जा रहा है कि कई युवकों ने मिलकर शिकारी गैंग बनाया है जिन पर डिलीवरी ब्याय से लेकर स्कूली छात्रों पर हमला करने के आरोप लगे हैं. (हिंदुस्तान)
पटमदा में पिता की हत्या, बेटा गिरफ्तार : पटमदा के द्वारडीह गांव में घर में हुए विवाद के बाद बेटे बामापदा हेंब्रम ने अपने 70वर्षीय कालीपदा हेंब्रम की हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि बामापदा ने अपने पिता के सिर को दीवार पर पटक पटक कर लहुलुहान कर दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. (हिंदुस्तान)
4+