सर्च अभियान में बरामद नक्सली सामान को किया मजिस्ट्रेट के हवाले


लोहरदगा(LOHARDAGA)- लोहरदगा जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र बुलबुल जंगल में चलाए गए डबल बुल नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली थी. इसके बाद गुरुवार को लोहरदगा सिविल कोर्ट में सर्च अभियान के दौरान बरामद हथियार,गोली, वर्दी, जूता,नगद राशि, नक्सली साहित्य और अन्य सामानों को सिविल कोर्ट परिसर में मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया. पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत की उपस्थिति में सभी सामानों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया. मजिस्ट्रेट ने नक्सलियों के बरामद समान की पूरी सूची और इन नक्सली सामानों का अवलोकन कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. हालांकि इन बरामद समानों का प्रस्तुति रांची में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों के सामने पहले ही किया जा चुका है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+