एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत, मृतकों में दो सगे भाई-बहन


रामगढ़ (RAMGARH) : बरकाकाना थाना क्षेत्र के उरलुंग गांव में घर से खेलने की बात बोल कर बाहर गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है.
क्या है मामला
बुधवार की शाम तीनों बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. गांव के एक गड्ढे में तीनों नहाने के लिए उतर गए और उसी दौरान तीनों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. देर रात तक बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबिन शुरू की और उस गड्ढे के पास पहुंच गए. देखा कि बच्चों के कपड़े और चप्पल पास में रखे हुए थे. गड्ढे में खोजबीन के दौरान तीनों के शव बरामद हुए. मृतकों में शैली कुमारी 9 वर्षीय , सुजल उरांव 6 वर्षीय , कृति कुमारी 8 वर्षीय बतायी जा रही हैं. मृतक बच्चों में दो बच्चे भाई बहन हैं और एक अन्य बच्चा है.
4+