बन्ना गु्प्ता पहुंचे जनता मार्केट, कहा- जनता ने वोट देकर मंत्री बनाया है, तो जनता की परेशानी दूर करना मेरी जवाबदेही


धनबाद(DHANBAD) - मंत्री बन्ना गुप्ता आज मंगलवार को बरटांड़ के जनता मार्केट भी पहुंचे. बन्ना गुप्ता जिंदाबाद के गगनभेदी नारो के बीच पिछले कई दिनों से हताश और परेशान जनता मार्केट के 68 दुकानदारों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. दुकानदारों ने भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी ,ढोल- ताशा से मंत्री का स्वागत किया. फूल मालाओं से लाद दिया. सम्मान से अभिभूत मंत्री जैसे ही मंच पर पहुंचे सीधा संवाद किया..और बेबकी से अपनी दिल की बात कह डाला ... हमने दुकानदारों पर कोई एहसान नहीं किया है, दुकानदार भाइयों ,माता -बहनों का दर्द ऊपर वाले की कृपा से उन तक पहुंचा और वह सिर्फ थोड़ा प्रयास भर किया है. मंत्री ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि अगर सड़क चौड़ीकरण तक करने की बात आएगी तो पहले वैकल्पिक व्यवस्था होगी. अफ़सरों को चेताया ,किसी दुकानदार ना उजाड़े..
आफत आने पर बन्ना गुप्ता सामने होगा
हम वादा करते हैं कि गरीबों और दुकानदारों पर जब भी कोई आफत आएगी ,बन्ना गुप्ता सामने खड़ा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम कोई ऐसे ही टपके हुए नेता नहीं है, संघर्ष की उपज है. 11 बार जेल जा चुके हैं , पुलिस पिटाई खायें है तब जा कर नेता बने है. हमारी एमबीबीएस एफआरसीपी लंदन की डिग्री इसी में है. हम अधिकारियों के भरोसे नेतागिरी नहीं करते है. जनता ने वोट देकर मुझे मंत्री बनाया है तो जनता की परेशानी दूर करना मेरी जवाबदेही है. जरूरत पड़ी तो आपके लिए मार करने को तैयार हैं ,मंत्री के इतना बोलते ही जनता झूम उठी। मंत्री के भरोसे के बाद दुकानदार गदगद दिख रहे थे. बरटांड़ चेंबर सहित धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया. मंत्री ने अपनी भाषण से ना सिर्फ़ महफ़िल में समा बांध दिया बल्कि अपनी बिंदास बोल से दुकानदारों का दिल जीत लिया । कांग्रेस नेता भी अपने प्रभारी मंत्री के समर्थन में उमड़े जन सैलाब से ख़ुश नज़र आए.. कोई तो है जो धनबाद की आवाज़ सुन रहा है। न्यूज पोस्ट से बात करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता व दुकानदारों ने भी ने अपनी खुशी ज़ाहिर की।
4+