दिनदहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ, बंद पड़े घर से 80000 नगदी सहित चार लाख के जेवरात पार


गिरिडीह (GIRIDIH) :- गिरिडीह जिले के शहरी क्षेत्र अलकापुरी में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि अलकापुरी निवासी विजय वर्णवाल के घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ चोर घर में प्रवेश कर गए. इसके बाद घर में रखे अलमीरा को डैमेज कर उनकी दोनों बेटियों के रखे करीब चार लाख का जेवरात सहित नगदी ₹80000 लेकर चलते बने .
पुलिस कर रही कार्रवाई
बताया जाता है कि विजय बरनवाल एक प्लाई दुकान में काम करने सुबह निकले. जब वह घर करीब 9:00 बजे रात लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट खुला हुआ है और दरवाजा टूटा हुआ है. घर की तलाशी लेने पर उन्होंने पाया कि रूम का अलमीरा टूटा पड़ा है. अलमीरा में रखे उनकी दोनों बेटियों के जेवरात सहित नगदी रुपए गायब हैं. इस घटना से वे हतप्रभ रह गए. इसके बाद आसपास के पड़ोसियों को बुलाया और घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आर एन चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर भुक्तभोगी से मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला चोरी का है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को नकेल कसने में पुलिस अपने तरीके से काम करते हुए जल्दी गिरफ्तार कर लेगी.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+