बोकारो(BOKARO) - जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया-तेनु मुख्य सड़क पर रविवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग और सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया. इन महिलाओं की माने तो पिछले 2 महीने से गोमिया के तमाम क्षेत्रों में पानी की विकराल समस्या व्याप्त हैं. पेयजल के लिए ग्रामीण महिलाएं दूरदराज जाकर किसी प्रकार एक बाल्टी पानी ला कर प्यास बुझाती है. मौके पर उन्होंने कहा कि इस समस्या से हम ग्रामीणों को रोज दो चार होना पड़ता है. गोमिया में पानी की समस्या वर्षो से है, लेकिन आज तक इस समस्या का निदान नहीं किया गया है. साथ ही अन्य महिलाओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनके द्वारा अनिश्चित काल के लिए गोमिया तेनु सड़क को जाम कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो( गोमिया)
4+