लता दीदी की राष्ट्रभक्ति गीतों से गुंजा बाबा मंदिर , पंडों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा - संगीत दुनिया की हुई बड़ी क्षति


देवघर (DEOGHAR) - सुर साम्राज्ञी और भारत रत्न 92 वर्षीय लाता मंगेशकर के निधन से पूरा देश मर्माहत है. भारत सरकार द्वारा इनके सम्मान में दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. वहीं देवघर के बाबा मंदिर में भी इस महान कलाकार के सम्मान में शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की गई. मंदिर परिसर में लता मंगेशकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुरोहितों द्वारा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उनके निधन को देश की अपूरणीय क्षति बताते हुए बाबा बैद्यनाथ से उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई. पुरोहितों ने भावुक हो उनके गाए राष्ट्रभक्ति गीत ' ऐ मेरे वतन के लोगों 'को याद किया और संगीत की दुनिया की इसे कभी पूर्ण नहीं होने वाली क्षति बताया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+