विधान सभा अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद ने लता मंगेशकर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा - उनके निधन से गायिकी-काल का अंत
.jpg)
.jpg)
रांची (RANCHI) / लोहरदगा (LOHARDAGA) - भारत रत्न ,स्वर कोकिला आदरणीय लता जी के देहांत पर झारखंड विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने अपनी शोक संवेदनाओं को प्रकट करते हुए कहा कि लता जी का हमारे बीच से चला जाना देश सहित विश्व में उनके चाहने वालों के बीच संगीत के अक्षरों में भरा जाने वाले उस स्वर का हमेशा के लिए निर्वात में पलायन के समान है.
पुण्य आत्मा को शांति की प्रार्थना
रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि लंबे समय तक उन्होंने विभिन्न भाषाओं में जिस प्रकार अपनी सुरीली आवाज से हमारे मन मस्तिष्क को मोहित किया, उनका व्यक्तित्व भी उतना ही प्रेरणादायी था. ऐसे में उनके देहांत के साथ-साथ आज उस गायिकी-काल का अंत हो गया. उन्होंने ईश्वर से लता जी की पुण्य आत्मा को शांति देने और शोक संतप्त परिवार और उनके प्रशंसकों को उनकी कमी से उबरने में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की.
- स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर लोहरदगा में लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इनसे ना मिल पाने और इन्हें कभी अपने कार्यक्रम में ना बुलाने का मलाल जिंदगी भर रहेगा. हालांकि इन्होंने कहा कि आशा भोसले से इनके कार्यक्रम और आगमन को लेकर चर्चाएं रांची आवास पर हुई थी. लेकिन कभी ऐसा सौभाग्य नहीं हो पाया कि लता मंगेशकर किसी कार्यक्रम में लोहरदगा जैसे छोटे जिला में आए. साथ ही इन्होंने कहा कि हमारे लिए अत्यंत दुखदाई वक्त है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन,लोहरदगा
4+