राहगीर से 20 हजार लूट भाग रहे दो सड़क लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस को सौंपा


रांची(RANCHI): पुलिस ने सड़क में लूट पाट करने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों लुटेरे किसी बाइक या चार चक्का गाड़ी को मदद मांगने के नाम पर गाड़ी रोकवा कर उसमें लूट पाट करते थे. ऐसा ही मामला शनिवार को कांके थाना क्षेत्र से भी सामने आया दो युवक एक मोटरसाइकल पर सवार बोरेया बाजार के पास खड़े हुए थे. काम कर घर लौट रहे मोटरसाइकल सवार राजीव शर्मा को रोकने का इशारा किया. राजीव ने गाड़ी रोक दी फिर दोनों मिल कर राजीव से तंबाकू मांगने लगे. ऐसे ही बात करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे और उनके पास रखे 20 हजार रुपये को लूट लिया. जिसके बाद राजीव ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंच गए, जिसमें एक लूटेरा को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एक भागने में सफल रहा. इस मामले की शिकायत भुक्तभोगी ने कांके थाना को दिया जिसपर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से बाइक और एक मोबाईल बरामद किया है.
4+