लातेहार(LATEHAR): लातेहार जिला के गारू थाना क्षेत्र के पीड़ी ग्राम स्थित मध्य विधालय प्रांगन में 12 जून को पीड़ी गनाई खार गोली कांड की घटना को अंजाम दिया गया था. इसको लेकर आज पीड़ी के ग्रामीणों ने गोलबंद होकर ग्राम सभा की बैठा की .ग्राम प्रधान मोदी सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
12 जून को हुई थी घटना
बता दें कि इस बैठक में 12 जून को हुए पीड़ी गनाई खार गोली कांड की पीड़िता जिरामानी मृतक ब्रहमदेव सिंह की पत्नी सहित ग्राम के विसेसर सिंह, दयाली सिंह, सूर्यदेव सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल हुए . बैठक के दोवारण घटना के आठ माह बीत जाने के बाद भी अब तक गारू थाना में घटना का मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसके लिए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है. वहीं ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 12 जून को हुए पीड़ी गनाई खार गोली कांड का मामला गारू थाना में दर्ज होना चाहिए. साथ ही पीड़िता जिरामानी को न्याय देते हुए नौकरी एवं मुआवजा भी सरकार से मिलना चाहिए .
क्या था पूरा मामला
मामला यह है की 12 जून 2021 को पीड़ी ग्राम के गनाई खार टोले से पांच से छह की संख्या में आदिवासी युवक पारम्परिक भारेटुआ हथियार लेकर जंगल की ओर नेम सरहुल मानाने जा रहे ग्रामीणों पर घात लगाये हुए थे. सुरक्षा बल ने नक्सली समझ कर अंधाधुन एक तरफा फायरिंग की थी. जिसमें पीड़ी गनाई टोला निवासी ब्रहमदेव सिंह (26) की मौत सुरक्षा बलों की गोली लगने से हो गयी थी. इस घटना में एक ग्रामीण दीननाथ सुरक्षा बलों की गोली लगने से घायल हो गए थे.वहीं इस घटना को लेकर लातेहार पुलिस के एक पदाधिकारी ने गारू थाना में 24/21 में मामला दर्ज कर यह बताया की पहले शिकारी ग्रामीणों ने सुरक्षा बल पर फायरिंग किया था.जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बल को गोली चलानी पड़ी थी. जिसमें एक ग्रामीण ब्रहमदेव सिंह की मौत हो गई थी और एक ग्रामीण दीननाथ सिंह को हाथ में गोली लगने से घायल हो गए थे. पीड़ी ग्राम के ग्रामीणों में हुई घटना और पुलिस प्रशासन के रवैये को लेकर रोष व्याप्त है. वहीं 12 जून को हुए पीड़ी गनाई खार गोली कांड को लेकर ग्रामीण लगातार संघर्षरत है .
रिर्पोट: मनोज दत्त, लातेहार
4+