- News Update
गुमला(GUMLA):- दो भालुओं की लड़ाई में घायल हुए एक भालू की मौत रविवार को हो गई. मृत भालू का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को वन विभाग कार्यालय बसिया परिसर में पूरे सम्मान के साथ फूल माला और कैंडल जला कर दफना दिया गया है. भरनो प्रखण्ड के जिरहुल गांव के डंगरापहाड़ के समीप एक जंगली मेदी भालू की मौत रविवार को हो गई. जानकारी के अनुसार जिरहुल गांव के पहाड़ के समीप एक भालू का शव ग्रामीणों ने देख कर इसकी सूचना वन विभाग को दिया. पशु चिकित्सक डॉ विजय भारती और अम्रेश नारायण सिन्हा के द्वारा मृत भालू का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ विजय भारती ने बताया कि मृत भालू करीब 7 से 8 वर्ष की मेदी भालू थी,जो गहरी जख्म लगने के कारण ही उसकी मौत हो गयी.
रिपोर्ट :प्रेम कुमार सिंह, (भरनो,गुमला)
Thenewspost - Jharkhand
4+

