अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के सुरक्षित पुनर्वास के लिए प्रयास तेज- डीसी


धनबाद (DHANBAD) - धनबाद में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम में हुआ. डीसी संदीप कुमार एवं एसएसपी संजीव कुमार ने परेड की संयुक्त सलामी ली. कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया. उपायुक्त ने अपने सम्बोधन में कोरोना से लड़ाई में सहयोग के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया, और कहा कि अभी भी कोरोना से लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के सुरक्षित पुनर्वास के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. जल्द ही उनको सुरक्षित स्थानों पर बसा लिया जाएगा.
निकली थी कुल 12 रंगारंग झांकियां, समाज कल्याण की झांकी रही अव्वल
गणतंत्र दिवस परेड में कुल 12 झांकियां निकाली गई थीं, जिनमें समाज कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला. इस झांकी ने खूब तालियां बटोरी, वहीं परेड में कुल नौ प्लाटून शामिल थे, जिसमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, जिला पुलिस,एनसीसी कैडेट्स और झारखंड सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. शानदार परेड के लिए पहला पुरस्कार सीआरपीएफ को मिला, वहीं कोरोना टीकाकरण के लिए जिला वैक्सीन इंचार्ज डॉ विकास राणा और जिला जनसंपर्क विभाग की बेहतरीन झांकी के लिए डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल को सम्मानित किया गया. इस बार सभा स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के बजाए उनके घरों में जाकर सम्मान देने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण किया गया.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
4+