15 दिन बंद रहेगा पॉलिटेक्निक-भूली रोड, करनी होगी 4 किलोमीटर अधिक यात्रा


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद से कतरास-बाघमारा और भूली जाने वाले लोगों के लिए विशेष सूचना है. अगले एक पखवाड़ा तक आपको 4 से 5 किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी होगी. इसकी वजह यह है कि पॉलिटेक्निक-भूली रोड को पथ निर्माण विभाग (RCD) 27 जनवरी 22 से अगले 15 दिनों तक के लिए बंद करने जा रहा है. कतरास-बाघमारा जाने वाले लोगों को या तो मेमको मोड़ होकर या केंदुआडीह या वासेपुर-बैंकमोड़-नयाबाजार होकर पहुंचना होगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश प्रसाद ने The news post को बताया कि बेकारबांध से लेकर विनोद बिहारी महतो चौक तक क़रीब ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत का काम हो रहा है. इसी क्रम में पॉलिटेक्निक-भूली रोड को पहले फेज में बंद कर सड़क का कालीकरण किया जाएगा. चूंकि यह सिंगल लेन रोड है, इसलिए विभाग के पास सड़क को बंद करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है. इस दौरान चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
2.4 किलोमीटर सड़क का होगा कालीकरण
आरसीडी अधिकारियों के अनुसार 2.4 किलोमीटर सड़क का कालीकरण करना है और इसमें लगभग दो करोड़ रुपए की लागत आएगी. ऐसे में पूरी सडक़ मरम्मत के साथ बनाने में क़रीब तीन माह का समय लगेगा. इसके लिए प्रीति इंटरप्राइजेज को निविदा दी गई है. आप को बता दें कि इस सड़क से बाघमारा-कतरास या भूली जाना नजदीक पड़ता है, लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर ही पानी बहता रहता है. सड़क के अगल-बगल रहने वाले लोगों की लंबे अरसे से मांग रही है कि पानी निकासी की व्यवस्था की जाए. इससे सड़क दुरुस्त रह सके. विभागीय अधिकारी का कहना है कि सड़क का अभी कोई चौड़ीकरण नहीं किया जाएगा, सिर्फ कालीकरण कर सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा और पुल-पुलिया की ऐसी व्यवस्था होगी कि पानी सड़क पर न जाए. फ़िलहाल, भूली कतरास के लोगों को आने-जाने में कष्ट तो होगा. लेकिन, कुछ अच्छा परिणाम के लिए दर्द भी सहना पड़ता है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, धनबाद
4+