मंत्री चंपई सोरेन ने तिरंगा फहराया, पेट्रोल सब्सिडी योजना के लाभुक हुए लाभान्वित


सरायकेला (SARAIKELA) - जिला में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया गया. यहां सूबे के मंत्री चंपई सोरेन ने परेड का निरीक्षण करने के उपरांत झंडोत्तोलन किया. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता के समक्ष रिपोर्ट पेश किया.
आकर्षक झांकियां
मंत्री ने हेमंत सरकार की महत्वकांक्षी पेट्रोल सब्सिडी योजना के लाभुकों को लाभ का वितरण किया. मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कई आकर्षक झांकियां निकाली गईं. बेहतर प्रदर्शन के लिए कृषि विभाग को प्रथम पुरस्कार, स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय पुरस्कार और आपूर्ति विभाग को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं डीसी अरवा राजकमल ने अपने आवासीय कार्यालय और समाहरणालय में, एसपी आनंद प्रकाश ने अपने आवासीय कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में और सरायकेला थाने में थानेदार मनोहर कुमार ने झंडा फहराया.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+