जल्द ही लागू होगी खेल नीति, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक मदद - हफीजुल हसन


देवघर (DEOGHAR) : देवघर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्य समारोह का आयोजन नगर स्टेडियम में हुआ. यहां राज्य के अल्पसंख्यक, कल्याण, पर्यटन, खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड का निरीक्षण किया. कोरोना काल के दौरान लगातार सेवा में लगे पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी सहित कई को सम्मानित भी किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार द्वारा आज से शुरू की गई पेट्रोल सब्सिडियरी योजना के 10 लाभुकों को मंत्री द्वारा लाभ दिया गया. सीमित संख्या में जिला में चल रही योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभाग द्वारा झांकी निकाल कर दी गई. इस अवसर पर जिला के स्वतंत्रता सेनानी और इनके आश्रितों को मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे.
"विकास की ओर अग्रसर राज्य"
कोरोना पाबंदियों के मद्देनजर सादगी से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह वर्ष नियुक्ति, शिक्षा, पर्यटन, खेलकूद और जनकल्याणकारी योजनाओं का वर्ष होगा. राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली महागठबंधन की सरकार पर भरोसा जताया है. सरकार उनके भरोसे पर खड़ा उतरने की ओर अग्रसर है. मंत्री ने बताया कि सरकार बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की है और कई योजनाओं का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. कोरोना की तीसरी लहर की वो कम हो रही है. अभी सरकार ने कई नियुक्तियां दी हैं और आने वाले दिनों में कई नियुक्तियां निकालने जा रही है. मंत्री ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता काफी सफल रही है. यही कारण है कि सहाय योजना में 70 हज़ार बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. खेल नीति जल्द लागू किया जाएगी. इसके तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता की जाएगी.
शिवगंगा सरोवर की होगी सफाई
मंत्री ने कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों का विकास प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है. देवघर का पवित्र शिवगंगा सरोवर की अत्याधुनिक तकनीक से सफाई कराने की योजना पर कार्य किया जा रहा है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+