फल-फूल रहा कोयला का अवैध धंधा, सांसद की शिकायत के पांच घंटे बाद पहुंची पुलिस


बोकारो (BOKARO) - कोयलांचल में कोयले के अवैध धंधे से देश और प्रदेश का अरबों रुपए राजस्व की क्षति हो रही है. उधर प्रशासन जानकारी के बाद भी आंख मूंदे नजर आता है. ऐसा ही एक वाक्या तब नजर आया जब बेरमो कोयलांचल में पिछड़ी बूट नाडी स्थित अवैध कोयला डिपो में स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शाम करीब साढ़े पांच बजे पहुंचे और प्रशासन को वहां अवैध कोयले के धंधे की सूचना दी. सूचना देने के कुछ घंटों बाद भी जब प्रशासन की तरफ से कोई नहीं आया, तो सांसद ने खुद छापेमारी कर गाड़ियों को जब्त किया.
सांसद चौधरी और गोमिया विधायक लंबोदर महतो लगातार फोन पर आईजी-डीआईजी एसपी-डीजीपी से संपर्क करते रहे. उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता रहा कि प्रशासन पहुंच रहा है. लेकिन 5 घंटे बीतने के बाद पेटरवार थाना की थाना प्रभारी पूनम कुजूर मौके पर आई. सांसद ने राज्य सचिव सुखदेव सिंह से संपर्क किया. तब जाकर बोकारो जिला के खनन पदाधिकारी भोला प्रसाद और पेटरवार जैना मोर बेरमो थाना पहुंचे. लगभग 5:30 बजे शाम से 12:00 बजे रात तक सांसद और विधायक सड़क किनारे अलाव जलाकर बैठे रहे, तब जाकर कार्रवाई शुरू की गई.
रिपोर्ट : चुन्नू सिंह, बेरमो, (बोकारो)
4+