पर्सनल यूजर आईडी से टिकट काट कर बेचने का आरोपी धराया, 17,772 की कीमत के 12 टिकट बरामद


झुमरी तिलैया (JHUMRI TAIYLA) - रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार करने के मामले में गुरुवार को एक व्यक्ति को 12 टिकटों के साथ गिरफ्तार किया है. रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी ने बताया कि बरामद टिकट की अनुमानित कीमत 17,772 है. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्रति टिकट पर 300 से 400 रुपए का कमीशन
रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार जयनगर स्थित फ़ोटो शॉप के संचालक के द्वारा रेलवे के ई टिकट बनाने का अवैध कारोबार किया जाता है. सूचना के आधार पर उनके साथ निरीक्षक प्रभारी हजारीबाग रोड, सीआईबी धनबाद और उप निरीक्षक अंकुर कुमार दल बल के साथ स्थानीय थाना के सहयोग से कोडरमा जिला के जयनगर स्थित आंनद फोटोशॉप दुकान में छापामारी कर 12 टिकट बरामद किया. छापामारी के दौरान दुकानदार से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्रम कुमार, पिता राम लखन प्रसाद बताया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम द्वारा दुकान में रखे लैपटॉप को चेक करने पर पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से बनाए गए 12 ई टिकट बरामद किए गए. उपरोक्त टिकट के बारे में पूछने पर दुकानदार ने बताया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए काटे गए हैं. इसमें प्रत्येक व्यक्ति से कमीशन के रूप में 300 रुपए से 400 रुपए अधिक लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जिम्मेदारी ईएसआई विनोद कुमार को सौंपी गयी. ई टिकट के अवैध कारोबार में कोडरमा में कुछ दिनों पूर्व भी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी टिकट के साथ हुई थी.
रिपोर्ट : अमित कुमार, कोडरमा (झुमरी तिलैया)
4+