बेपरवाह अभिभावक - शिक्षक : फेयरवेल पार्टी नहीं, यहां हो रहा कोरोना का वेलकम


धनबाद (DHANBAD) - इस वक्त पूरा देश कोरोना की तीसरी लहर को झेल रहा है. इस कोरोना काल में थोड़ी भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है. ऐसे में सभी अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन की भी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है कि कोरोनाकाल के दौरान सार्वजनिक नृत्य संगीत की पार्टी आयोजन को रोकें.
धनबाद के स्कूलों में उड़ रही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
लगातार इस बात का खुलासा हो रहा है कि धनबाद के स्कूली बच्चे कोरोना नियमों की अनदेखी कर विदाई पार्टी (फेयरवेल) कर रहे हैं. विगत दिनों धनबाद के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के बच्चों ने बैंकमोड़ के एक होटल में पार्टी आयोजित की थी. इधर धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड में एक ख्याति प्राप्त रिसोर्ट में झाडूडीह के नामचीन स्कूल की छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी की. पार्टी में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायीं गयी. इस फेयरवेल डांस पार्टी में सामाजिक दूरी का पालन करना तो दूर मास्क का भी प्रयोग नहीं के बराबर किया गया. अब बच्चे तो नादानी में ग़लती कर सकते हैं. लेकिन अभिभावकों को समझना होगा. कोरोना अभी गया नहीं है.
रिपोर्ट; अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+