रांची में नशीली दवा नहीं पीने पर मारी गोली, सभी आरोपी धराए


रांची(RANCHI) : कांके थाना क्षेत्र में नशीली दवा और गांजा पीने से इंकार करने पर युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया. इस ममले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है. रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी,
ग्रामीण एसपी ने बताया कि कांके हाई स्कूल के मैदान में बैठ कर सात अपराधी नशीली दवा और गांजा पी रहे थे. तभी मैदान में गाय बांधने वाली रस्सी लेने सुनील राम पहुंचे तो अपराधियों ने उन्हें भी गांजा पीने को कहा. गांजा पीने से इंकार करने पर अपराधी सुनील राम को पीटने लगे. इसी बीच सुमित तिवारी नाम के अपराधी ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर गोली चला दी. मगर गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गयी. घायल अवस्था में किसी तरह से सुनील राम वहां से भाग कर अपने घर पहुंचा और इसकी जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद सुनील के पिता ने कांके थाना जा कर पूरे मामले की जानकारी दी. अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी सुमित तिवारी, लक्ष्मण उरांव , आर्यन पासवान, रोहित कुमार, रोशन कुमार व राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं सुमित के पास से 7.65 का देसी पिस्टल, 7.65 के दो कारतूस, 7.65 का तीन खोखा भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी कांके नीरज कुमार ,एसआई अभिजीत रंजन ,वैभव सिंह ,रिशु कुमार के अलावा कई पुलिस जवान शमिल थे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+