सावधान ! सूबे में घूम रहे फर्जी दरोगा, यूं लगाते हैं लोगों को चूना


रांची (RANCHI) : इन दिनों क्षेत्र में फ़र्जी दरोगा घूम रहे हैं. कोलवरी से कोयला लेकर जा रहे ट्रक को मैक्लुक्सिगंज थाना क्षेत्र में रोक कर फर्जी दरोगा पेपर चेक कर रहा था. तभी पुलिस वहां पहुंच गयी और फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर इस बाबत जानकारी दी.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पलामू के तेतरिया खाड कोलवरी से कोयला लेकर जा रहे ट्रक को रोक कर अपराधी खुद को दरोगा बता कर पेपर चेक कर रहे थे. ड्राइवर फर्जी दरोगा की बात सुन कर पेपर दिखाने को गाड़ी साइड करने लगा तो उन्हें लगा कि वह गाड़ी लेकर भागने वाले हैं. इसे देख फर्जी दरोगा ने ड्राइवर के पॉकेट से आठ हजार रुपये छीन लिए. इसके बाद हंगामा होने लगा तो पेट्रोलिंग में मौजूद मैक्लुक्सिगंज थाना पुलिस वहाँ पहुंच गई. पुलिस के पहुँचते ही फर्जी दरोगा भौचक रह गए और भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर फर्जी दरोगा को दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक कार और एक स्कूटी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि फरार एक अन्य आपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चलायी जा रही है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी मैक्लुक्सिगंज राज कुमार सिंह,एसआई शिवजी सिंह ,गिरवर महतो सहित कई जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन ,रांची
4+