उड़ीसा से कोलकाता जा रही बच्ची भटक कर पहुंची कोडरमा, आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा


झुमरी तिलैया (JHUMRI TAIYLA)- रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम में बुधवार की रात करीब 10:30 पर प्लेटफार्म संख्या 4 से 1 बच्ची को बरामद किया. गुरुवार की सुबह मामले की जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि वह अपने स्टाफ के साथ कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर गश्ती और चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक बच्ची को अकेली डरी सहमी हालत में पाया गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रिया पटनायक, उम्र 16 वर्ष पिता बालेश्वर पटनायक उड़ीसा के सिसई थाना सिसई निवासी बताया.
चाचा से बिछड़ी बच्ची
पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि वह पड़ोसी चाचा के साथ घर से कोलकाता सिलाई का काम करने जा रही थी. लेकिन उनके चाचा ट्रेन में बिछड़ गए और अब उनके चाचा नहीं मिल रहे हैं. इसके बाद वह भटक कर कोडरमा स्टेशन पहुंच गई. रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने बच्ची को उचित देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन कोडरमा के हवाले कर दिया.
रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+