भारत मिशन कर्मियों का धरना 42वे दिन भी जारी, कल से आमरण अनशन पर बैठेंगे अनुबंधकर्मी


रांची(RANCHI): कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मियो का धरना राज भवन के पास पिछले 42 दिनों से जारी है. अब कर्मी मंगलवार से आमरण अनशन करेंगे. समायोजन बढ़ाने की मांग को लेकर एसबीएम कर्मियों में सरकार के प्रति नाराजगी है. सभी कर्मी अन्य राज्यो की तर्ज पर झारखंड में भी समायोजन बढ़ाने की मांग कर रहे है. प्रदर्शन कर रहे रितेश कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर को इनका अनुबंध समाप्त हो गया है. सरकार नए लोगो को नियुक्त करने की तैयारी में है. जबकि हमलोग ठीक ढंग से ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन ने सत्ता में आने से पहले अनुबंध कर्मियों को स्थाई करने का वादा किया था. मगर सत्ता में आने के बाद वे ऐसा करेंगे ये कभी सोचा नही था..
Sbm कर्मी किरण देवी ने बताया कि धरना को 42 दिन हो गया है. मगर, अब तक मुख्यमंत्री, मंत्री या कोई अधिकारी पूछने तक नही आया.हेमन्त सोरेन अपने परिवार के लोगो के साथ आराम से घर में पड़े हैं. .हमारे बच्चे भूखे रहने की मजबूर है. Sbm कर्मियों के धरना पर बैठ जाने से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. मगर sbm कर्मियों का प्रदर्शन समायोजन की मांगों को लेकर जारी है.
रिपोर्ट :समीर हुसैन, रांची
4+