GOOD NEWS : कोरोना संक्रमण को लेकर लोग सर्तक, सामने से आकर ले रहें बूस्टर डोज


गुमला (GUMLA) - कोरोना से मजबूती से लड़ने के सोच के साथ भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में बूस्टर डोज शिविर लगाया जा रहा है. गुमला जिला के सदर हॉस्पिटल में भी सोमवार से लोगों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत हो गई है. शिविर का शुभारंभ जिला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा और उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा किया गया. इस दौरान जिला के स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज का टीका दिया गया.
बूस्टर डोज होगा फायदेमंद
मौके पर जिला के चिकित्सक डॉ के के मिश्रा, स्वास्थ्यकर्मी श्याम साहू के साथ ही 72 वर्षीय कृष्णा साहू ने टीका लिया. इस दौरान टीकाकरण करवाने वालो में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. सबसे पहले बूस्टर डोज लेने वाले चिकित्सक डॉ के.के मिश्रा ने कहा कि लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है. लोगों को खुद सामने आकर टीकाकरण करवाना चाहिए. वहीं स्वस्थकर्मी श्याम साहू ने कहा कि उन्हें लगातार सदर हॉस्पिटल में लोगों की सेवा करनी पड़ती है वहीं मौके पर मौजूद जिला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला में सभी लोगों को टीकाकरण करवाने के साथ ही जिनको बूस्टर डोज चाहिए उन्हें बूस्टर डोज दिया जाएगा . साथ ही उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर के साथ ही उन लोगों को भी बूस्टर डोज दिया जाएगा जो गंभीर बीमार से ग्रसित हैं .
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+