युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार के मुताबिक़ पीड़ित ब्राउन शुगर का करता था सेवन


सरायकेला(SARAIKELA)- जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है. यहां एक 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम शंकर गोड़सेरा बताया जा रहा है, जो ब्राउन शुगर का आदि था.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों के दबाव के कारण उसने ब्राउन शुगर छोड़ दी थी. लेकिन वे डिप्रेशन में चला गया और उलूल- जुलूल हरकतें करने लगा. युवक के भाई के अनुसार कल दिन से उसकी मानसिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे घर में बंद कर दिया. आज सुबह देखा कि वे खिड़की के सहारे फंदे से झूल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट:विकास कुमार, सरायकेला
4+