धनबाद (DHANBAD) हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल ) की सिंदरी प्रोजेक्ट में आज 12 बजे के लगभग बॉयलर में चिंगारी विस्फोट होने से दो ठेका श्रमिक घायल हो गए. एक का हाथ और चेहरा और दूसरे का हाथ जलने की बात बताई जा रही है. दोनों ठेका श्रमिक ए एन आई कॉन्टैक्ट फॉर्म के बताए जाते है. बता दें कि प्रोजेक्ट में मार्च से उत्पादन शुरू करने की कोशिश हो रही है. पहले बॉयलर की टेस्टिंग 20 दिन पहले की गई थी. दूसरे बॉयलर की 10 दिन पहले हुई बताई गई है. आज दूसरे बॉयलर में काम हो रहा था कि बॉयलर के पैनल से चिंगारी निकली और विस्फोट हो गया. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दे कि 2003 में सिंदरी खाद कारखाने के बंद होने के बाद 15 जून 2016 को जॉइंट वेंचर में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड बनाया गया था.
अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड
4+