धनबाद (DHANBAD) : जिले के भौरा ओपी थाना क्षेत्र के फोर ए पैच के समीप चार नम्बर ठाकुर पट्टी में गुरुवार की आधी रात को अपराधियों ने दो बम विस्फोट कर दहशत फैला दी. धमाके की आवाज़ सुनकर लोगों में डर व्याप्त है. मौके से भौरा ओपी पुलिस ने दो सुतली बम का अवशेष बरामद किया है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस द्वारा आउटसोर्सिंग सुपरवाईजर से पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी जबरदस्ती डरा-धमका कर यहां से लोगों को हटाना चाह रही है. लोगों ने यह भी बताया कि उन लोगों को प्रबंधन ने अबतक मुआवज़ा भी नहीं दिया है.
बताया जाता है कि पहले कुछ विस्थापितों को मोहलबनी में बसाया गया और किसी-किसी को बीसीसीएल के खाली पड़े घरों में आश्रय दिया गया. मगर, अभी भी कुछ घरों में रह रहे लोगों के चलते प्रबंधन को ब्लास्टिंग कर कोयला निकालने में दिक्कत हो रही है. इसलिए इन लोगों को डराया जा रहा है ताकि यहां से लोग भाग जाए. वहीं भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ये काम किसी असामाजिक तत्व का लग रहा है. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड(धनबाद)
4+