चलती ट्रेन से गिर गया यात्री, फिर गैंग मैन ने किया कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग


कोडरमा(KODERMA) जब ऊपर वाले ने उम्र दी हो तो जान कैसे भी बच सकती है. बचाने वाला भी तब कुछ ऐसा कर जाता है, जो बाद में भी लोगों की जुबान पर रहता है. कुछ ऐसा ही गुरुवार को हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग में कोडरमा स्टेशन के पास दिखा. चलती हटिया पटना एक्सप्रेस से यहां एक यात्री गिर गया. उसे दो गैंग मैन ने तत्काल अस्पताल पहुंचा कर जान बचायी. ड्यूटी पर तैनात विभाग के गैंगमैन सुबोध सिन्हा और सौरव कुमार ने घायल यात्री को उठाकर उसे मोटरसाइकिल से कोडरमा स्टेशन पहुंचाया. स्टेशन पहुंचाने पर रेलवे के डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद कोडरमा अस्पताल 108 एम्बुलेंस से भेज दिया. घायल यात्री का नाम राहुल डोम, उम्र लगभग 25 वर्ष, है . वह पटना बेउर जेल के पास वार्ड नंबर 47, गली नंबर 20, दूसरा कचरा पॉइंट का रहने वाला है.
रिपोर्ट :अमित कुमार ,झुमरी तिलैया ,कोडरमा
4+