सरायकेला (SARAIKELA) थाना के कालापाथर गांव में 2 दिन पूर्व हुआ जमीन विवाद इस कदर बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 6 परिवारों के 32 सदस्यों को मारपीट कर गांव से बाहर निकाल दिया. ऐसे में मजबूरन उन परिवारों को सरायकेला नगर पंचायत के रेन बसेरा में आश्रय लेना पड़ा. घटना के समय सरायकेला अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर और पुलिस की टीम गई थी. लेकिन ज्यादा विवाद होने और एक पक्ष द्वारा बात नहीं समझने पर प्रशासन द्वारा घर से निकाले गए परिवार को रैन बसेरा में ठहराया गया. वहीं इस मामले में बीते दिन पीड़ित परिवारों के बयान पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
ऐसे हुई घर वापसी
इस घटना के बाद सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनोहर कुमार पुलिस जवानों के साथ गुरुवार को कालापाथर गांव पहुंचे. गांव से बाहर निकाले गए सभी 6 परिवारों की घर वापसी कराई. इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने गांव से बाहर निकालने वाले सदस्यों को ना सिर्फ सख्त लहजे में समझाया, बल्कि कड़ी चेतावनी दी. सीओ सुरेश कुमार ने सभी को जमीन विवाद से जुड़े मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा. साथ ही उनके दावों के अनुरूप जांच कर वाजिब हक दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं तब तक गांव में शांति व्यवस्था कायम रहने देने की हिदायत भी दी गई. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ और दोनों पक्ष नरम हुए. पुलिस एहतियातन तौर पर अभी गांव में कुछ फोर्स की तैनाती की है. साथ ही गांव से 6 परिवारों को बाहर निकालने में भूमिका निभाने वाले एक शख्स को हिरासत में भी लिया है. वहीं मारपीट की शिकार हुई एक बुजुर्ग महिला का अभी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. गांव से बाहर निकाले जाने वाले सुरेश सोय ने बताया कि जिन लोगों ने उन्हें और 6 परिवारों को निकाला है. उन सभी से उनका जमीन विवाद चल रहा है. हम लोगों का कहना है कि यह जमीन मेरी है, जबकि उनका कहना है यह जमीन उनकी है. इसी विवाद में मारपीट भी हुई और उन लोगों ने हम लोगों को निकाल दिया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम भी दूसरे पक्ष को समझाने गई. लेकिन वह बात नहीं माने.
मंत्री चंपई सोरेन ने लिया मामले का संज्ञान
वहीं 6 परिवार के 32 सदस्यों को कालापाथर गांव से बाहर निकाले जाने की घटना का स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन ने संज्ञान लिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को कहा कि इस मामले पर सही तरीके से पहल कर उचित कार्रवाई की जाए. इसके बाद गुरुवार पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी को घर वापसी करायी.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+