चतरा (CHATRA) नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. लंबे समय से शहर में विकास कार्य बाधित रहने से नाराज वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के विरुद्ध मोर्चा खोला. कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान वार्ड पार्षद जहां कार्यालय परिसर में ताला जड़कर मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए, वहीं पार्षदों के आक्रोश को भांपते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय छोड़कर रफ्फूचक्कर हो गए. कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय से जाने के बाद आंदोलित वार्ड पार्षद और आक्रोशित हो गए और कार्यालय परिसर में पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
योजना के लाभुकों को परेशान करने का आरोप
वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव पर केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना क्रियान्वयन में मनमानी कर लाभुकों को परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है. कहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी लाभुकों से गैर जरूरी दस्तावेजों की मांग कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं. इस कारण नए घर की चाह में गरीबों का पुराना घर भी टूट चुका है. गरीबों के सामने छत का संकट उत्पन्न हो गया है. इतना ही नहीं वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर कड़ाके की ठंड के बावजूद शहर के अलग-अलग वार्डों में अलाव की व्यवस्था किए बगैर मनचाहा स्थानों पर अलाव जलाकर तस्वीर चमकाने का आरोप लगाया है. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी पर गली मोहल्लों में नालियों और सड़कों की नियमित सफाई में लापरवाही बरतते हुए पर्व और त्योहार में रोशनी की व्यवस्था नहीं करने का भी आरोप लगाया है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड पार्षदों ने कहा है कि जब तक कार्यपालक पदाधिकारी का तबादला नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वार्ड पार्षदों के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी के कारण शहर में विकास योजनाओं पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है. इसका सीधा खामियाजा गरीब वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
4+