कोरोना की चपेट में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ! दो अधिकारी के संक्रमित होने के बाद अन्य के भेजे गए सैंपल


टीएनपी डेस्क (TNPDESK) - सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के पीआरओ और चीफ प्रॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन काफी चौकन्ना हो गया है. हालांकि अभी तक विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि पर रोक नहीं लगाई गई है. विश्वविद्यालय के campus में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्या कुछ कदम उठाना चाहिए, इसपर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
4+