स्कॉर्पियो धू-धू कर जली, कार में पिकनिक मनाने आया था परिवार
.jpg)
.jpg)
बोकारो(BOKARO) : जिले के तेनुघाट डैम के ऊपरी सड़क पर खड़ी एक स्कॉर्पियो में देखते ही देखते अचानक आग लग गई. इससे गाड़ी पूरी तरह से जल गयी. बताया जा रहा है कि जिस समय गाड़ी में आग लगी उस समय उसमें कुछ बच्चे बैठे हुए थे. किसी तरह लोगों ने गाड़ी में बैठे इन बच्चों को बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक, गिरीडीह जिले के धनवार के करगली खुर्द निवासी मोहम्मद सिराज अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए तेनुघाट डैम आए हुए थे. तब ही उनकी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसे देख अगल-बगल के लोगों ने हो-हल्ला किया और इसकी सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को दी. उसके बाद दमकल की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया. मगर तब तक गाड़ी जल चुकी थी. तेनुघाट ओपी प्रभारी ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
4+