जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल की दुर्दशा की कहानी तो आए दिन सुर्खियों में ही रहती है. कैसे मरीजों को बेड नहीं मिल पाता, कैसे इलाज में लापरवाही पर बवाल करते हैं परिजन, कैसे हर मरीज का इलाज सही तरीके से नहीं हो पाता. अब इस अस्पताल में जाना भी खतरे से खाली नहीं रहा.
आज एमजीएम अस्पताल के ए block का छज्जा अचानक गिर गया जिससे एक स्कूटी और एक बाईक क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बड़ा हादसा टल गया है. क्योंकिअस्पताल की छत के नीचे कोई मरीज नहीं था. जिन लोगों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, वे नाराज़ होकर मुआवज़े की मांग करते नजर आए. मरीज के परिजन थे जिन्होंने अपनी गाड़ी वहां पार्क की थी. वहीं घटना की सूचना पर होमगार्ड के जवान पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोगों को वहां गाड़ी खड़ा करना मना हैं इसके बावजूद भी वे नहीं मानते और गाड़िया खड़ी कर देते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर
उधर स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि राजेश बहादुर भी सूचना मिलने पर पहुंचे और बताया कि इस जगह पर पहले से जुस्को ने घेराबंदी कर रखी थी क्योंकि ए block के पास एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में जुस्को का काम चल रहा है.
राजेश बहादुर ने कहा कि बिल्डिंग के मरम्मतीकरण को लेकर पहल होगी. वहीं जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले मरम्मतीकरण का काम हुआ था लेकिन अनियमितताओं की वजह से ऐसी घटना घटी है. इससे पहले भी एक बार अस्पताल छज्जा गिर चुकी है.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड (जमशेदपुर)
4+