देवघर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ खोला मोर्चा, बाबा मंदिर क्षेत्र से हुई शुरुआत


देवघर (DEOGHAR) -नया साल में अतिक्रमण मुक्त जिला बनाने को लेकर देवघर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुरुआत बाबा मंदिर क्षेत्र से की गई है. नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल और सदर एसडीओ दिनेश कुमार यादव की निगरानी में अभियान चलाया गया.
अवैध निर्माण को तोड़ा
बता दें कि जलसार रोड से बाबा मंदिर होते शिवगंगा और मानसिंघी तक हुए अतिक्रमण को हटाया गया. बाबा मंदिर जाने के रास्ते में सड़क पर अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पहले कई बार नोटिस देकर हटाने को कहा गया था. लेकिन इसको लेकर दुकानदार और गृह स्वामी ने अतिक्रमण किया और जगह को खाली भी नहीं किया. जिसके बाद आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया. प्रशासन की सख्त रवैया से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+