खाद्य सुरक्षा अधिनियम उल्लंघन को लेकर की गई कारवाई, वसूला गया 2-2 हज़ार रुपये का जुर्माना


देवघर (DEOGHAR) में सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले मीट दुकानदारों पर प्रशासन का डंडा चला है. सदर अनुमंडल क्षेत्र में संचालित मीट दुकानों पर एसडीएम दिनेश यादव ने ताबड़तोड़ छापा मारा है. सदर एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन कर अपनी दुकान चलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया है. अनुमंडल क्षेत्र खासकर शहरी क्षेत्रों में बिना लाइसेंस लिए खुले तौर पर गंदगी के बीच मीट बेचा जा रहा था. खाद्य सुरक्षा अधिनियम की अनदेखी करने वाले दुकानदारों से मौके पर मौजूद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा फिलहाल 2-2 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.
एसडीओ दिनेश यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन कर मीट की बिक्री को लेकर कई बार निर्देश और आदेश भी दिया गया है. लेकिन एक्का दुक्का दुकानदार को छोड़ कोई भी इसका अनुपालन नहीं करते. आगे एसडीओ ने बताया कि निय़म का पालन नहीं करने पर अभी सिर्फ 2-2 हज़ार रुपये का फाइन वसूला गया है. लेकिन आगे इस कानून का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अचानक एसडीओ द्वारा छापामारी कर जुर्माना लगाने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+