नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज


पलामू (PALAMU) - हुसैनाबाद थाना में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ वा उसके परिवार वालों के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया.इस संबंध में नाबालिग ने हुसैनाबाद थाना में गम्महर बीघा गांव निवासी रवि रंजन सिंह और राजू रंजन दो के खिलाफ लिखित शिकायत की है.शिकायत में नाबालिग ने बताया की सोमवार की शाम करीब 6 बजे अपने घर से शौच के बाहर निकली थी. इसी क्रम में रवि रंजन सिंह युवती के साथ जबरजस्ती करने का प्रयास किया.थाना जाने के क्रम में परिजनों के साथ रवि रंजन सिंह और राजू रंजन उसने साथ मारपीट करने लगे.इस संबंध में हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया की नाबालिग लड़की के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है.साथ ही उक्त दोनों घायलों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
4+