धनबाद में लीजिए विदेशों की शॉपिंग का मजा, यहां मिलेंगे थाईलैंड, मलेशिया, ईरान, यूएई और अफ़ग़ानिस्तान के सामान


धनबाद (DHANBAD) - झारखण्ड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन कोयलांचल में उद्योग और व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन आगामी 4 मार्च से 14 मार्च तक धनबाद में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से झारखण्ड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन एवं सी० सी० जी० मार्केटिंग कोलकाता द्वारा होगा. पूर्ण रूप से वातानुकूलित यह ट्रेड फेयर स्टेट ऑफ़ आर्ट डिजाइन के साथ-साथ यहा के उद्योगों को एक बाज़ार उपलब्ध कराने से लेकर स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करने का एक माध्यम भी बनेगा. इसी सन्दर्भ में मंगलवार को स्थानीय यूनियन क्लब में एक समझौते पर जीटा की तरफ से अध्यक्ष अमितेश सहाय और महासचिव राजीव शर्मा ने सी० सी० जी० मार्केटिंग की तरफ से चन्दन बनर्जी और अरिंदम चटर्जी ने हस्ताक्षर किए.
150 से अधिक स्टाल लगेंगे
धनबाद में अपनी तरह का यह पहला ट्रेड फेयर है. इसमें थाईलैंड, मलेशिया, ईरान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, और अफ़ग़ानिस्तान और अन्य देशों से स्टाल के साथ-साथ देश के लगभग 15 से अधिक राज्यों के स्टाल होंगे. ट्रेड फेयर में 150 से अधिक स्टाल लगेंगे. जिसमें कोयलांचल के उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी. अध्यक्ष अमितेश सहाय ने इसे नई शुरुआत बताया,वहीं महासचिव राजीव शर्मा ने कोयलांचल में उद्योगों और व्यवसाय के लिए एक नयी संभावनाओं का माध्यम बताया. इस बैठक में अतुल डोकानिया, अमन सिंह, राजीव घोष उपस्थित थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
4+