आखिर धुंआ देख क्यों खुश हुए सिंदरीवासी , पढ़िए पुरी खबर


धनबाद(DHANBAD) - हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के सिंदरी यूनिट को फिर से शुरु करने को लेकर युद्धस्तर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं तैयारियों का जायजा लेने सिंदरी पुहंचे हर्ल के जीएम कामेश्वर झा. इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि गेल के द्वारा बिछाई गई गैस पाइप लाईन की मदद से हर्ल ने बॉयलर का ट्रायल शुरू कर दिया है. बता दें कि सिन्दरी प्लांट में दो बॉयलर लगे हुए है जिसमें से सिर्फ एक को ही ट्रायल के तौर पर शुरु किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बने उवर्रक प्लान्ट को 07 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित कर दिया है जबकि बिहार के बरौनी में भी काम चल रहा है.
एक सप्ताह तक चलेगा ट्रायल
एक सप्ताह के ट्रायल के बाद दूसरे बॉयलर का भी ट्रायल चालू किया जाएगा. उसके बाद दोनों बॉयलर हमेशा के लिए चालू कर दिए जाएंगे. साथ ही डी एम वाटर, एच आर एस जी (हीट रिजर्व सिस्टम जनरेटर) ,यूरिया सब स्टेशन चार्ज कर लिया गया है. बता दे कि 2016 में हर्ल का गठन किया गया था, जिसमे कोल् इंडिया, एनटीपीसी, इंडियन आयल, एफसीआईएल आदि शामिल है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 12000 करोड़ ख़र्च आयें है. एफसीआईएल बंद होने के 20 वर्षों बाद पहली बार धुंआ देख कर सिंदरी के लोग काफी खुश है.उम्मीद जतायी जा रही है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक सिन्दरी खाद कारखाना से उत्पादन चालू हो जाएगा.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड,धनबाद
4+