दारु का धंधा छोड़ा तो बढ़ी इज्जत, कमाई में भी हुआ इजाफा


दुमका (DUMKA) - फूलों- झानो आशीर्वाद योजना के तहत सभी शराब बेचने वाली महिलाओं को इस योजना से जोड़कर रोजगार दिया जा रहा है. बता दें कि JSLPS प्रति सदस्य 10000 रुपए देकर मदद पहुंचाने का काम कर रही है. इस पैसे से लोगों को दूसरे रोजगार करने में मदद मिलेगी. एक वर्ष बाद आसानी से लिए पैसे को बिना ब्याज के वापस भी किया जा सकता हैं.
इसके साथ ही इस योजना से लाभान्वित महिलाएं बताती हैं कि पहले नशे का समान बनाते थे लेकिन अब दूसरा रोजगार कर पहले से ज्यादा कमा रहे हैं. इस रोजगार से जुड़ी महिला, दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं. जो महिलाएं कल तक सड़कों पर बैठकर शराब बेचा करती थी,आज घर में रहकर इज्जत से रोजगार कर रही हैं और इस रोजगार से अपने परिवार का भरण पोषण भी कर रही हैं.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी(दुमका)
4+