गुमला (GUMLA) पिछले दिनों जिले में हाथियों का झुंड दाखिल हुआ था. इसको लेकर वन विभाग सक्रिय नजर आ रहा है. बता दें कि हाथियों के झुंड में हाथी के बच्चे भी शामिल हैं. यही कारण है कि हाथियों के आक्रमक होने की आशंका जताई जा रही है. इसी संबंध में कुछ दिन पहले वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से हाथियों के झुंड को परेशान नहीं करने की अपील की थी. इसके बाद से ही वन विभाग लगातार भटके हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल तक पहुंचाने के काम में जुट गई है.
विशेष टीम का गठन
जिला के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा ने बताया कि इस केस को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. यह टीम लगातार इन जंगली हाथियों का पीछा कर रही है और इन हाथियों को कैसे जंगल की ओर सुरक्षित ले जाया जाए, इसको लेकर कोशिश की जा रही है. फिलहाल हाथियों का झुंड बसिया प्रखंड के 19 के लिए जंगल के पास मौजूद है. इसको लेकर वन विभाग की मॉनिटरिंग लगातार जारी है. बता दें कि इस झुंड में 28 हाथी मौजूद हैं. इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. वन विभाग के पदाधिकारी लगातार राज्य मुख्यालय के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए इन हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर ले जाने में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+