जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) – जमशेदपुर में सोमवार को एआईएमाईएम की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में हिस्सा लेने AIMIM के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर जमशेदपुर पहुंचे. मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मुस्लिम लीडरशिप उभरने न पाए. कहीं भी हिस्सेदारी या साझेदारी नहीं दी जा रही है. जबकि सच यही है कि हम साझेदारी न करें तो यूपी में सरकार न बने. जबकि हम अपनी बदौलत 100 सीट जीत सकते हैं. बता दें कि कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई. इसके साथ ही 200 दिनों के भीतर पूरी कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया. इस दौरान 4जिलाध्यक्षों, 2विस प्रभारी और प्रदेश सचिव चुने जाने की घोषणा की गई.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
4+